Tomato flu: Tomato Fever का संकट मंडराया, इन लोगों को है खतरा | वनइंडिया हिंदी | *News

2022-08-21 67

कोरोना वायरस (Coronavirus), मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox) के बाद अब नए वायरस, टोमैटो वायरस ने दस्तक दी है। हैंड फुट माउथ डिजीज , जिसे टोमैटो फीवर (Tomato fever) के नाम से भी जाना जाता है, ये स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बन गया है । केरल में इस फ्लू (tomatoflu in kerala) से कई संक्रमण आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अब तक भारत में टोमैटो फ्लू (tomato flu in india) के 100 मरीज मिल चुके हैं। अकेले केरल में इसके 82 केस सामने आ चुके हैं। इसकी चपेट में आने वाले सभी मरीजों की उम्र 5 साल से कम है। स्टडी की मानें तो ये नया वायरस बच्चों को अपना शिकार बनाता दिख रहा है।

#TomatoFever #TomatoFlu #TomatoFluInIndia

Tomato Fever, What is Tomato flu, Tomato Fever Causes, Tomato Fever symptoms, Tomato Fever risk, Tomato Fever treatment, Tomato Fever india,What is Tomato Fever, tomato flu symptoms in hindi, tomato flu symptoms and treatment in india,टोमैटो फीवर क्या है, टोमैटो फ्लू क्‍या है, टोमैटो फीवर के लक्षण क्या हैं, टोमैटो फीवर कैसे फैलता है, OneIndia Hindi, OneIndia News, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज़,